जिले के 3 शिक्षकों का चतुर्थ राज्य स्तरीय आदर्श पाठ्य योजना के लिए हुआ चयन, सैदपुर के पुनीत ने बढ़ाया मान





सैदपुर। जिले के तीन शिक्षकों का चयन चतुर्थ राज्य स्तरीय आदर्श पाठ्य योजना के लिए होने से जिले के शिक्षक उत्साहित है। चयनित शिक्षकों को शीघ्र ही राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। राज्यस्तर से जारी किए गए सूची में जिले के प्राथमिक विद्यालय के दो व उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक का चयन हुआ है। चयनित शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा उर्फ रघुवरगंज मुहम्मदाबाद के शिक्षक पुनीतकांत त्रिपाठी, कंपोजिट विद्यालय प्रतापीपुर सैदपुर की शिक्षिका प्रीति सिंह व उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर की शिक्षिका फईज बी शामिल है। पहले ब्लाक स्तर पर हुई आदर्श पाठ्य योजना प्रतियोगिता में चयनित शिक्षकों के पाठ्य योजनाओं की जांच जिले स्तर पर स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर हुई। जांच के बाद अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, पर्यावरण अध्ययन एवं हमारा परिवेश विषय के एक-एक शिक्षकों (कुल आठ) की पाठ योजनाएं राज्य स्तर पर भेजी गई। राज्य स्तर पर गठित की गई विशेषज्ञों की टीम ने जांच किया तो जिले के तीन शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय आदर्श पाठ्य योजना के लिए हुआ, जिसमें शिक्षक पुनीतकांत त्रिपाठी का चयन हिंदी, प्रीति सिंह व फईज बी का चयन अंग्रेजी विषय के लिए हुआ। सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह द्वारा चयनित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्रमशः 54 व 30 शिक्षकों की सूची बीते छह अगस्त को जारी की गई जिसमें जिले के तीन शिक्षक शामिल हैं। इस बाबत उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने कहा कि राज्य स्तरीय आदर्श पाठ्य योजना में चयनित होकर पुनीत कांत त्रिपाठी, प्रीति सिंह व फईज बी ने जिले का मान बढ़ाया है। इन शिक्षकों को राज्यस्तर पर तो पुरस्कृत किया ही जाएगा जिले स्तर पर भी इनका सम्मान होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर प्रशासन, आरपीएफ ने ट्रेनों समेत स्टेशन पर की यात्रियों की जांच, किया जागरूक
‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ की मांग के साथ कांग्रेस ने नगर में निकाला जुलूस, सरकार पर लगाया आरोप >>