स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर प्रशासन, आरपीएफ ने ट्रेनों समेत स्टेशन पर की यात्रियों की जांच, किया जागरूक





सैदपुर। आगामी स्वतंत्रता दिवस व मुहर्रम को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार को औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में जंक्शन के प्लेटफॉर्म समेत यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया आदि पर निरीक्षण अभियान चलाया गया। साथ ही करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनों में अभियान चलाकर यात्रियों के सामानों की जांच की गई। जागरूक करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान अगर कोई ट्रेन में संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु दिखे तो इसकी सूचना तत्काल हमें दें। इसके लिए उन्होंने 182 नंबर के बारे में भी बताया। कहा कि लावारिस वस्तुओं को न छुएं, यात्रा के दौरान किसी अंजान व्यक्ति से खाने को कुछ न लें। इस मौके पर उनके सहयोगी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद सैदपुर आगमन पर सौम्य प्रकाश के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत
जिले के 3 शिक्षकों का चतुर्थ राज्य स्तरीय आदर्श पाठ्य योजना के लिए हुआ चयन, सैदपुर के पुनीत ने बढ़ाया मान >>