डीएम हुजूर! एक फर्जी अस्पताल पर छापेमारी से नहीं होगा कुछ, सैदपुर में कुकुरमुत्तों की तरह चल रहे हैं फर्जी अस्पताल





सैदपुर। नगर के कोतवाली के पास अवैध रूप से चल रहे एलेक्स अस्पताल में सोमवार को हुई छापेमारी व संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद नगर में चल रहे करीब एक दर्जन फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बावजूद वो धड़ल्ले से अस्पताल चला रहे हैं। नगर में करीब एक दर्जन ऐसे अस्पताल हैं जो या तो क्लिनिक के लाइसेंस पर बाकायदा अस्पताल चला रहे हैं या उनके पास किसी तरह का लाइसेंस ही नहीं है। ऐसे में इस तरह के फर्जी अस्पतालों में मरीजों की जानों का सौदा किया जाता है। कई बार वहां पर मरीजों की मौत भी हो जाती है लेकिन प्रशासनिक मिलीभगत से इस तरह के अस्पताल एक बार फिर से चलने लगे हैं। आमजन का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से इस तरह के फर्जी अस्पताल चल रहे हैं, ऐसे में ये कहां तक संभव है कि इसकी जानकारी स्थानीय या जिलास्तरीय अधिकारियों को न हो। कहा कि कई अस्पताल तो ऐसे चल रहे हैं जिन पर पूर्व में छापेमारी के दौरान कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद आज भी वो प्रशासनिक शह पर बदस्तूर चल रहे हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत जिलाधिकारी से इस मामले में ठोस कदम उठाते हुए ऐसे फर्जी अस्पतालों को बंद कराने की मांग की है। गौरतलब है कि सोमवार को अस्पताल में एसीएमओ प्रगति कुमार ने छापा मारकर वहां से करीब एक लाख के उपकरण जब्त किए थे और संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात वाहन के टक्कर से विक्षिप्त महिला की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
विवाहिता ने किया विषाक्त का सेवन, हालत बिगड़ी >>