विवाहिता ने किया विषाक्त का सेवन, हालत बिगड़ी


सैदपुर। थानाक्षेत्र के डहरा खुर्द गांव में अज्ञात कारणों से विवाहिता ने घर में रखे विषाक्त का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर सैदपुर स्थित वर्ल्डग्रीन अस्पताल आए। जहां उसका उपचार किया गया। गांव निवासिनी बेबी देवी 35 पत्नी अशोक के घर में संभवतः किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद बेबी ने नाराज होकर बड़ा कदम उठा लिया और घर में रखा सिंदूर पी लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल आए।