श्रावण के तीसरे सोमवार को शिवमंदिरों में लगी भीड़, ईशानेश्वर महादेव पर लोगों ने कराया रूद्राभिषेक





नंदगंज। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को क्षेत्र के बरहपुर बीआरसी स्थित ईशानेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। यह अतिप्राचीन महादेव मंदिर सैकड़ों वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। मान्यता है कि यहां श्रावण मास में रुद्राभिषेक अत्यंत फलदायी होता है। श्रावण मास में शिवभक्त ईशानेश्वर महादेव का दूध, शहद, व गन्ने के रस से रुद्राभिषेक कराते हैं। गर्भगृह में ईशान कोण पर शिवलिंग स्थापित होने के कारण इन्हें ईशानेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। सोमवार को वैश्विक महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सुबह से ही शिवभक्तों के हर-हर महादेव की गूंज से सारा वातावरण भक्तिमय हो जा रहा है। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर में भूतभावन का अभिषेक करने पर भक्तों को संकट से मुक्ति मिलती है। इस दौरान प्रधान विजय सिंह सब्लू समेत गांव के लोगों ने रुद्राभिषेक कराया। जिसमें शिवप्रसाद सिंह, बुलबुल सिंह, संतोष सिंह, सुनील सिंह, उपेंद्र सिंह, लव सिंह, विपिन सिंह, घनश्याम सिंह, रामध्यान सिंह आदि ने सहयोग किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर के इकलौते महिला कॉलेज की जर्जर दशा सुधारने को सभासद ने दिया पत्र, निर्माण के बावजूद 3 सालों से हैंडओवर नहीं हो सका शौचालय
अज्ञात वाहन के टक्कर से विक्षिप्त महिला की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त >>