सैदपुर के इकलौते महिला कॉलेज की जर्जर दशा सुधारने को सभासद ने दिया पत्र, निर्माण के बावजूद 3 सालों से हैंडओवर नहीं हो सका शौचालय





सैदपुर। नगर के बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर के पास स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जर्जर दशा को लेकर सभासद सुनील यादव ने तहसील दिवस में पत्र देकर हालत सुधारने की मांग की है। सभासद ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही व उपेक्षा के चलते कॉलेज का भवन बद से बदतर हाल में पहुंच चुका है। कहा कि कॉलेज में करीब 200 छात्राएं पढ़ती हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन उनके लिए शुद्ध पेयजल तक मुहैया नहीं करा पा रहा। शौचालय पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। आलम ये है कि देखरेख के अभाव में उक्त विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर होकर दुर्व्यवस्थाओं की भेंट चढ़ चुका है। कहा कि विद्यालय के शौचालय टूटे हैं, टोंटियों से पानी तक नहीं आता। विवशता में छात्राओं को बाहर से बाल्टी में पानी भरकर शौचालय में जाना होता है। कहा कि 3 सालों से परिसर में 10 सीट का शौचालय बनकर तैयार है, लेकिन आज तक विद्यालय को हैंडओवर नहीं हो सका। उन्होंने विद्यालय की दशा सुधारने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खतरे के निशान से पार जाते ही गंगा व उसकी सहयोगी नदी गोमती का कहर शुरू, गंगा से ज्यादा गोमती की शुरू हुई विनाशलीला
श्रावण के तीसरे सोमवार को शिवमंदिरों में लगी भीड़, ईशानेश्वर महादेव पर लोगों ने कराया रूद्राभिषेक >>