शपथ ग्रहण के बाद विधायक ने किया ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय का शुभारंभ, कहा - ‘विकास कार्यों में हर तरह से मिलेगा साथ’


सैदपुर। ब्लॉक प्रमुख पद पर शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को विधायक सुभाष पासी ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव के ब्लॉक परिसर स्थित कार्यालय का शुभारंभ फीता काटकर व नारियल तोड़कर किया। इसके पश्चात उन्होंने हीरा सिंह यादव को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा कि अब से आप कुर्सी संभालिए और क्षेत्र की जनता का विकास कीजिए, जहां भी और जिस तरह से उनकी जरूरत होगी, वो साथ देने के लिए तैयार हैं। विकास कार्यों में भी उनका पूरा सहयोग रहेगा। इस दौरान उन्होंने सेहमलपुर में बन रहे अग्निशमन केंद्र की भी चर्चा की और उपजिलाधिकारी से कहा कि वो उक्त केंद्र का दौरा करें। कहा कि रूके हुए कार्य को प्रयास करके शुरू कराया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख के शपथ ग्रहण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को माकूल करने के लिए खुद एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी मौजूद रहे। इसके अलावा सैदपुर व खानपुर पुलिस मौजूद रही।
