सैदपुर : एसडीएम ने दिलाई हीरा सिंह यादव को शपथ, कहा - ‘सत्ता किसी के अनुकूल नहीं होती, उसे अपने अनुकूल बनाना पड़ता है’


सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव समेत बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने हीरा सिंह यादव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेकर पूर्ण रूप से ब्लॉक प्रमुख पद पर काबिज होने के बाद हीरा यादव ने परिसर में मौजूद सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ दिलाने के बाद वो जनता व बीडीसी सदस्यों से मुखातिब होते हुए उन्होंने पूरी तरह से झुककर सभी सदस्यों का आभार जताने के साथ ही आमजन का भी आभार जताया। कहा कि वो सिर्फ कुछ लोगों के नहीं, बल्कि हर एक के ब्लॉक प्रमुख हैं और आज से उनका एकमात्र ध्येय सैदपुर के सभी 98 गांवों का समुचित विकास होगा। कहा कि वो सरकार की सभी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने के लिए दृढ़ कटिबद्ध होंगे। सत्ता न होने पर आने वाली समस्याओं के सवाल पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सत्ता किसी के अनुकूल नहीं होती, बल्कि उसे अपनी ईमानदारी व लगन से अपने व जनता के अनुकूल बनाना पड़ता है। अगर हम विकास कार्यों में भी राजनीति करेंगे तो समस्या तो होगी ही, ऐसे में जहां जनहित की बात आएगी, वहां पर मैं हर तरह से लोगों की भलाई के लिए काम करने को तैयार रहूंगा। इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुभाष पासी व उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी का बुके देकर व मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़े माले से मुख्य अतिथि का ब्लॉक प्रमुख द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य, अक्षर फाउंडेशन अध्यक्ष रीना सुभाष पासी, देवराज सिंह, रामजीत यादव, उदय यादव, आलोक सिंह, जिपं सदस्य कमलेश यादव, नितेश सिंह आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन राजेंद्र यादव व संचालन आशु दुबे ने किया।
सैदपुर। ब्लॉक प्रमुख पद के शपथ ग्रहण के पश्चात सभी ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख अंजू देवी की सास व प्रतिनिधि ओमप्रकाश राम की मां के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
