शपथ ग्रहण समारोह में विधायक सुभाष पासी ने भरी हुंकार, कहा कि सत्ता न होकर भी क्षेत्र में कराया काम, भाजपा की इस दिवंगत नेत्री की जमकर की तारीफ





सैदपुर। ब्लॉक परिसर में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख पद पर हीरा सिंह यादव ने शपथ ली। इस दौरान उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए विधायक सुभाष पासी ने उन्हें जमकर सराहा। कहा कि हीरा सिर्फ नाम के ही नहीं, बल्कि काम से भी हीरा हैं। कहा कि जिस निश्च्छल स्वभाव के वो हैं, उससे साफ है वो कि उनका कार्यकाल न सिर्फ विकासशील, बल्कि बेहद ईमानदारी से भरा रहेगा। कहा कि आने वाला वक्त समाजवादी पार्टी का है। कहा कि सैदपुर में ब्लॉक प्रमुख पद पर चुनाव कराना पड़ा और ये संगठन की गलती थी। कहा कि मैं क्षेत्रीय विधायक था और टिकट की घोषणा करने से पूर्व मुझसे पूछना तक जरूरी न समझा गया। अगर मुझसे बात की गई होती तो देवकली की तरह सैदपुर में भी पिछली बार की तरह ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुना गया होता। कहा कि कहा कि जब सपा की सरकार थी तो 225 से 235 विधायक थे, उस समय जितना हो सका उतना मैंने काम किया। आज भी इस सरकार में मैंने ज्यादा से ज्यादा काम करने का काम किया। पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि एक पुलिया के लिए 6 से 8 करोड़ रूपए इस सरकार में पास कराने का काम किया है। कहा कि सैदपुर गंगा नदी पर भाजपा सरकार के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री द्वारा पुल की आधारशिला रखी गई थी, जिसे दशकों बाद भी सिर्फ 4-6 पिलर ही बनकर खड़े थे। पार्टी से अलग हटकर विधायक ने भाजपा की पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए कहा कि एक बार उन्होंने हमसे कहा कि आप विधायक सिर्फ 5 साल के लिए हैं, तो कुछ ऐसा काम करके जाईए कि लोग याद करें। कहा कि उनकी इस बात से प्रेरित होकर मैनें अपने क्षेत्र में ऐसा काम ढूंढा। जिस पर पता चला कि पुल भाजपा सरकार में शुरू किया गया लेकिन आज तक पड़ा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने जीजान से जुटकर उस पुल का निर्माण शुरू कराया। कहा कि पुल के लिए एक ही मशीन थी लेकिन उस मशीन की जरूरत सैदपुर समेत रामनगर व जमानियां के पुल को भी थी। ऐसे में मैंने पूरा प्रयास करके उस मशीन को सैदपुर में उतरवाया और उसे हर हाल में न सिर्फ पूरा कराया, बल्कि मुलायम सिंह यादव से कहकर उस पुल को आजीवन के लिए टोल फ्री भी करवा दिया। इस दौरान विधायक अपनी गरीबी व मुफलिसी की बात कहते हुए भावुक हो गए। कहा कि उनकी मां लोगों के घरों में बर्तन मांजती थी और आज उसका बेटा सैदपुर का दूसरी बार विधायक है। लोगों से कहा कि अगर किसी तरह की बात हो तो हमसे या हमारे प्रतिनिधि आशु दुबे से कहें, काम को कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने हैंडपंप वितरित कराने, मुंबई से आदि शहरों से शव भिजवाने के शुरूआत की भी बात साझा की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारी बारिश में टूटकर गिरा विद्युत तार, हादसा टला लेकिन गांव में गुल हुई बिजली
शपथ ग्रहण के बाद विधायक ने किया ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय का शुभारंभ, कहा - ‘विकास कार्यों में हर तरह से मिलेगा साथ’ >>