जखनियां : परसूपुर में काशीदास बाबा की पूजा का हुआ आयोजन, खौलते दूध से बच्चे को नहलाकर किया स्तब्ध





जखनियां। क्षेत्र के गोविंद जखनियां गांव के परसूपुर गांव में काशीदास बाबा की पूजा का आयोजन किया गया। जिसके लिए वाराणसी के छित्तमपुर के पंथी विराट यादव पहुंचे और हवन पूजन के साथ मंत्रोच्चार कर अग्नि प्रज्ज्वलित की। इसके बाद पूजा की शुरुआत खौलते दूध व घी से स्नान कर किया। इसके बाद खौलते दूध में हाथ डालकर पूरे शरीर में लेपन किया। यहां तक कि लोगों का संदेह दूर करने के लिए दीर्घा से एक अन्य अबोध बालक को बुलाकर खौलते दूध व घी से नहलाया। खौलते दूध से नहाने के बाद बालक ने दूध को ठंडा बताकर लोगों को स्तब्ध कर दिया। पंथी ने बताया कि यह हवन पूजन महाभारत काल से ही भगवान कृष्ण द्वारा कराई जाती थी। कहा कि आज मानव के सभी दुखों का एक ही कारण है, उसका संस्कारहीन होना। कहा कि जीवन में राम राज्य लाना है तो माता-पिता की सेवा करें व सम्मान करें। इस मौके पर पंडित सर्वानंद चौबे, आयोजक कमलेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वनटांगिया गांव में बनेगा स्वास्थ्य उपकेंद्र, सीएमओ ने एम्स गोरखपुर और चरगांवा पीएचसी की ली संयुक्त स्वास्थ्य बैठक
दुल्लहपुर : यूबीआई की मलिकपुरा शाखा में कर्मचारियों की घोर लापरवाही से ग्राहकों का बुरा हाल, पीड़ितों ने सुनाई अपनी परेशानी >>