भारी बारिश में टूटकर गिरा विद्युत तार, हादसा टला लेकिन गांव में गुल हुई बिजली


नंदगंज। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के धरवां गांव में भारी बारिश के कारण 100 मीटर तक टूटकर गिरे एलटी तार के चलते 3 दिन से बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। शनिवार को धरवां निवासी रमाशंकर बिंद के पंपिंग सेट पर लगे खंभे से शॉर्ट सर्किट के चलते एलटी तार गलकर टूट जाने के कारण गांव की बिजली आपूर्ति तीन दिन से पूरी तरह ठप है। इससे ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर विद्युत तार के कारण आए दिन समस्या होती रहती है। धरवां गांव में करीब 50 घंटे से बिजली नहीं मिल पाने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के चलते शॉर्ट सर्किट से तार टूटकर धान के खेत में जा गिरा। सौभाग्य से नजदीक ही मवेशी चरा रहे लोग बाल बाल बचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को फोन पर दी, तब बिजली कटी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। गांव में रहने वाले छोटेलाल बिंद ने कहा कि तीन दिन से बिजली पूर्णतः गुल है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्रातिशीघ्र आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की।