पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने आखिरकार खा लिया सल्फास, पत्नी के इस तरह के थे शौक





खानपुर। थानाक्षेत्र के डढ़वल गांव में पत्नी की बेवफाई से आजिज आकर आखिरकार युवक ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना के बाद लोग पत्नी को जमकर कोस रहे हैं। परिजनों के अनुसार, गांव निवासी संतोष धरकार 33 पुत्र अशोक धरकार की पत्नी मंशा उसे बिना बताए बाहर घूमने व महंगे शौक रखती थी। जिसके चलते वो अपनी पत्नी मंशा की बेवफाई से परेशान था। जिसके चलते आए दिन दोनों के बीच कलह होती थी और मारपीट होती थी। उनके झगड़ों के चलते कई बार उनका मामला पंचायत में गया और खानपुर थाने में भी गया। जहां पुलिस ने उनके बीच सुलह भी कराई थी लेकिन पत्नी सुधरने का नाम नहीं ले रही थी। सोमवार को एक बार फिर से उनके बीच विवाद हुआ, जिसके बाद संतोष पत्नी से लड़कर घर में रखे सल्फास को खाकर घर में ही सो गया। काफी देर बाद उसके मुंह से झाग निकलते देख परिजन उसे लेकर तत्काल सैदपुर स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ग्रामीण मृतक की पत्नी को जमकर कोस रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भविष्य के सैनिकों को योगी सरकार ने दी खुशखबरी, अब सभी ग्राम सभाओं में खेल के बहुउद्देशीय मैदान बनाएगी सरकार
वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को विधान परिषद में उठाएंगे शिक्षक एमएलसी, बैठक में शिक्षकों की जानीं समस्याएं >>