भविष्य के सैनिकों को योगी सरकार ने दी खुशखबरी, अब सभी ग्राम सभाओं में खेल के बहुउद्देशीय मैदान बनाएगी सरकार


खानपुर। सेना में जाने का सपना पालने वाले युवकों को अब सड़कों पर दौड़ लगाने और व्यायाम करने से राहत मिल जाएगी। सरकार अब सभी ग्राम सभाओं में खेल के बहुउद्देश्यीय मैदान बनाने जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर अब ब्लॉक के हर गांव में खेल मैदान और रनिंग ट्रैक बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। सभी ग्रामसभाओं में बच्चों युवाओं के खेलकूद एवं बुजुर्गों के व्यायाम योगाभ्यास के लिए हरे घांस का मैदान उपलब्ध होगा। प्रत्येक गांव में तालाब और खेल का मैदान, जिम के साथ रनिंग ट्रैक भी बनाया जा रहा है। जिससे युवाओं को खेलने के लिये दूर नही जाना पड़ेगा। रनिंग ट्रैक बन जाने से युवा आर्मी, पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिस, सीआरपीएफ इत्यादि की तैयारी अपने गांव में ही कर सकेंगे। युवाओं को अब अपने गांव से बाहर निकलकर और जान जोखिम में डालकर सड़कों पर नही दौड़ने पड़ेंगे। सड़कों पर दौड़ने के दौरान कई युवक चोटिल और वाहनों की चपेट में आकर जान गवां बैठते है। खंड विकास अधिकारी सैदपुर ने दिनेश मौर्य में बताया कि पिछले वर्ष सैदपुर ब्लाक के आधा दर्जन गांवों से खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव आया था। सभी नए ग्राम प्रधानों को जल्द ही अपने गांव में चहारदीवारी युक्त खेल का मैदान, रनिंग ट्रैक और जिम के साथ बहुपयोगी व्यायामशाला बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी ग्रामसभा में जल्द ही सभी युवा बालक बालिकाओं के साथ गांव के अन्य लोग भी बुजुर्गों के साथ खेलकूद योगाभ्यास और व्यायाम कर सकेंगे।