निजीकरण व विद्युत संशोधन बिल के विरोध में विद्युत कर्मियों ने दिया आंशिक धरना, अगस्त में करेंगे कार्य बहिष्कार


सैदपुर। नगर स्थित विद्युत वितरण खंड तृतीय कार्यालय में सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों के साथ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में कर्मचारियों ने 3 बजे से आंशिक धरना प्रदर्शन किया। विद्युत संशोधन बिल 2021 का विरोध करते हुए कहा कि इस बिल के विरोध में कर्मचारी 10 अगस्त को पूरी तरह से कार्य बहिष्कार करेंगे। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विद्युत संशोधन बिल व विद्युत वितरण के शत प्रतिशत निजीकरण के लिए जारी किए गए ड्राफ्ट का हम पुरजोर विरोध करेंगे। मांग किया कि संशोधन बिल व निजीकरण के प्रस्ताव को तत्काल वापस लेने के साथ ही ग्रेटर नोएडा में वितरण कार्य का निजीकरण और आगरा शहर का फ्रेंचाइजीकरण तत्काल निरस्त किया जाए। कहा कि चंडीगढ़ व पुडुचेरी सहित सभी केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल निरस्त की जाए। सभी बिजली कर्मियों के पुरानी पेंशन योजना लागू करने समेत सभी संवर्गों के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने व न्यूनतम 3 पदोन्नत पदों का वेतनमान समयबद्ध वेतनमान के तौर पर पूर्व की तरह लागू करने की मांग की। कहा कि न करने की दशा में आज सभी जनपदों व परियोजना मुख्यालयों में 4 से 6 तक प्रदर्शन किया गया लेकिन 10 अगस्त को सभी उर्जा निगमों के कर्मचारी, जेई व एक्सईएन पूरे दिन कार्य बहिष्कार करेंगे। इस दौरान उत्पादन, पारेषण, सिस्टम ऑपरेशन में कार्यरत कर्मी बहिष्कार में शामिल नहीं होंगे।