लोकतंत्र की हत्या का हर उपाय किया है वर्तमान सरकार ने, ऐसी तानाशाही सिर्फ कोरिया में है संभव - विधायक सुभाष पासी





सैदपुर। सपा नेतृत्व द्वारा आहूत तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन गुरूवार को आयोजित किया गया। इस दौरान सपा विधायक सुभाष पासी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया। सुबह करीब 11 बजे जुलूस को लेकर विधायक समेत उनकी पत्नी रीना सुभाष पासी नेतृत्व करते हुए रवाना हुए। जुलूस में पुरूषों से ज्यादा महिलाएं थीं और नारेबाजी करते हुए वो कार्यालय से पैदल ही तहसील की तरफ बढ़े। जुलूस में विधायक समेत अन्य कार्यकर्ता पुलिस समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। जिसमें उन्होंने पुलिस व योगी-मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाने के अलावा अन्य आपत्तिजनक नारे भी लगाए। वहां से जुलूस तहसील गेट पर पहुंचा, जहां तहसीलदार दिनेश कुमार व क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार पत्रक लेने के लिए गेट पर ही इंतजार कर रहे थे। लेकिन कार्यकर्ताओं का हुजूम धक्कामुक्की करते हुए अंदर घुस गया। इसके बाद वो मना करने के बावजूद अधिवक्ता हॉल तक पहुंचे और वहीं पर सड़क पर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान भोजपुरी गायिका मीरामूर्ति भी धरने में थीं और उन्होंने अपने गीतों से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उन्होंने भी नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार इस कदर निरंकुश हो चुकी है, जितनी आज तक कोई भी सरकार नहीं थी। कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में सरकार ने जिस तरह की निरंकुशता का परिचय दिया है, उसे हम और जनता ताउम्र याद रखेंगे। कहा कि इस तरह की तानाशाही सिर्फ उत्तर कोरिया में हो सकती है। वर्तमान सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने का हर वो उपाय किया है, जिसके बारे में हम समाजवादी सोच भी नहीं सकते। कहा कि चुनाव को जीतने के लिए जनसमर्थन की बजाय प्रशासन का दुरूपयोग किया है और हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके पश्चात उन्होंने राज्यपाल को संबोधित पत्रक तहसीलदार को सौंपा। इस मौके पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव, विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे, पूर्व विधायक भोनूराम सोनकर, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र यादव, जिपं सदस्य कमलेश यादव, नितेश सिंह, मोहित यादव, पूर्व एमएलसी विजय यादव के पुत्र आशीष यादव, आलोक सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किशोरी को भगाने के आरोप में ‘बॉबी देवल’ गिरफ्तार
महिलाओं की भारी भीड़ के बीच कुछ देर के लिए सपामय हो गया राष्ट्रीय राजमार्ग, भीड़ देख पुलिस भी हो गई थी ऐसी हलकान कि....... >>