खुशखबरी! यूपी टीईटी भी हुआ सर्वमान्य, 5 की बजाय आजीवन वैधता होने से उत्तीर्ण अभ्यर्थी खुश
बहरियाबाद। यूपी के सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा सोमवार को यूपी शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता पांच वर्ष के स्थान पर आजीवन मान्य किए जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सोमवार को सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, सभी प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 16 जून को शासन द्वारा लिए गए निर्देश के क्रम में निर्देशित किया है कि यूपी टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके सभी अभ्यर्थियों को पूर्व निर्गत पात्रता प्रमाण पत्र में अंकित वैधता को परीक्षा फल घोषित होने की तिथि से आगामी पांच वर्षों के स्थान पर रिवैलिडेट करते हुए आजीवन मान्य माना जाये। एनसीटीई द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देशों के अनुक्रम में शासन द्वारा बीते 11 फरवरी 2011 के बाद से सभी टीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता को आजीवन कर देने का निर्णय लिया गया है।