सैदपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव : फर्जी मतदान की शिकायत पर सकते में आई पुलिस, बाद में स्पष्ट हुई स्थिति





सैदपुर। ब्लॉक परिसर में चल रहे मतदान के दौरान शनिवार की सुबह पुलिस व स्थानीय प्रशासन के सामने तब गंभीर स्थिति बन गई, जब एक बीडीसी वहां पहुंचा और कहा कि उसके नाम पर फर्जी मतदान कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और उसके नाम से मतदान करने पहुंचे बीडीसी को रोक दिया। परिसर में एक बीडीसी विनोद यादव पहुंचा और कोतवाल से कहा कि उसके नाम पर किसी ने फर्जी मतदान कर दिया है। कोतवाल ने वहां से तुरंत आगे गए विनोद को ढूंढकर बुलवाया और आरोप की सत्यता जानने के लिए दस्तावेज देखने पर पता चला कि दोनों ही बीडीसी हैं और दोनों के नाम विनोद हैं। आंशिक भ्रम के चलते ऐसी स्थिति बन गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे जाने दिया। इसके अलावा एक अन्य मामला आया, जब एक बीडीसी परिसर में पहुंचा। उसके प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर किसी और के थे, जबकि नाम आरओ दिलीप पांडेय का लिखा था। बीडीसी का कहना था कि वहां पर दो लोग थे और उन्होंने ही हस्ताक्षर किए थे, जिस पर तहसीलदार दिनेश कुमार ने कहा कि जो भी प्रमाणपत्र जारी करता है, हस्ताक्षर उसी के होते हैं। ऐसे में उसे मतदान से रोक दिया और प्रमाणपत्र की जांच कराने की बात कही। हालांकि बाद में जांच के बाद सही मिलने पर उससे मतदान कराया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के होहल्ला करने पर पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
गाजीपुर के 16 में से 11 ब्लॉक में भाजपा ने लहराया परचम, 5 पर सपा ने मारी बाजी, अंसारी बंधुओं का किला फिर हुआ ध्वस्त >>