सावधान! आपको भी अंजान लड़कियों के आ रहे वीडियो कॉल तो आप बन सकते हैं उनका अगला शिकार, सैदपुर के आधा दर्जन युवक हो चुके हैं शिकार





सैदपुर। नगर में इन दिनों साइबर अपराधियों के रूप में लड़कियों का ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है जो युवकों को वीडियो कॉल करके उनके अश्लील वीडियो बना रहा है और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। ऐसे गिरोह का नगर के आधा दर्जन युवक शिकार हो चुके हैं। दो दिनों पूर्व रविवार को नगर के वार्ड 15 निवासी एक युवक के फेसबुक पर किसी युवती की अंजान आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया और कुछ ही देर में युवती ने उससे व्हाट्सएप नंबर लेकर वीडियो कॉल किया। इसके बाद युवक की आपत्तिजन स्थिति का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे रूपए मांगे। जिस पर युवक ने मना कर दिया तो उसने वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद मंगलवार को यही घटना नगर के बाजार निवासी 4 अन्य युवकों के साथ हुई, जिसमें से एक ने तो किसी तरह से रूपए आदि देकर मामले को रफा दफा कर दिया। वहीं दूसरे युवक ने लड़की के मांगने पर उसके खाते में 5 हजार रूपए भी डाले लेकिन उसने उसका वीडियो वायरल कर दिया। तीसरे युवक ने बिल्कुल रूपए नहीं दिए तो उसने उसका वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद नगर के अन्य दो युवकों को भी ब्लैकमेल किया। एक युवक ने मैसेंजर पर वीडियो कॉल आने पर उसे ब्लॉक कर दिया। जिससे वो गैंग का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। इधर इस तरह की घटना के सामने आने के बाद पूरे नगर में हड़कंप का माहौल है। हर कोई अपने मोबाइल से फेसबुक हटा रहा है तो कोई अपना अकाउंट ही डिलीट कर दे रहा है। इधर रूपया देने वाले पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाल राजीव सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था, लेकिन अब इस मामले में पड़ताल कराई जाएगी। हालांकि उन्होंने भी युवाओं से अपील किया कि वो किसी भी अंजान व्यक्ति के फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें और न ही किसी अंजान नंबर से आए हुए वीडियो कॉल को उठाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों की छात्रवृत्ति निगलने वाले गाज़ीपुर बीएसए निलंबित, शिक्षकों के जलपान का रुपया भी न छोड़ा
12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाकर आशाएं ढूढेंगी बुखार के मरीज, कालाजार की आशंका से विभाग अलर्ट >>