बच्चों की छात्रवृत्ति निगलने वाले गाज़ीपुर बीएसए निलंबित, शिक्षकों के जलपान का रुपया भी न छोड़ा
गाज़ीपुर। शिक्षा विभाग ने गाज़ीपुर बीएसए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गबन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस बाबत निलंबन पत्र जारी करते हुए विशेष सचिव आरबी सिंह ने कहा कि गाज़ीपुर बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों के लिए आये छात्रवृत्ति के गबन, शिक्षकों के स्थानांतरण व समायोजन में मनमाने ढंग से कार्य करने व शिक्षकों का सीसीएल स्वीकृत करने में शासन के निर्देशों का खुला उल्लंघन करके शिक्षा कल्प योजना को प्रभावित किया गया है। यहां तक कि बीएसए को ब्लॉक स्तर पर होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में वितरित होने वाले सूक्ष्म जलपान में भी अनियमितता के आरोप हैं। विशेष सचिव के पत्र के अनुसार गाज़ीपुर बीएसए पर राष्ट्रीय आविष्कार योजना को जिले स्तर पर न लागू करके निजी संस्थान अरबिंदो सोसाइटी के कार्यक्रम का संचालन कराने, कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों की कम संख्या के बावजूद दस्तावेजों से छेड़छाड़ करके फर्जी तरीके से भुगतान कराने, संविदा कर्मियों के अनुपस्थिति के बावजूद फर्जी भुगतान कराने, परिषदीय शिक्षकों को बिना ठोस कारण निलंबित करने आदि आरोपों के साथ बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।