जल्दबाजी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर गए एडीएम, 10 मिनट से कम समय में खत्म हो गया दौरा





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने सोमवार की दोपहर एडीएम राजेश कुमार पहुंचे। पहुंचते ही वो इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे। वहां पर व्यवस्था देखी। अधीक्षक डॉ. एसके सिंह से पूछा कि कितने ऑक्सीजन सिलिंडर व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं तो अधीक्षक ने बताया कि यहां पर मात्र 9 सिलिंडर व 9 कंसंट्रेटर हैं। इसके अलावा 19 बेड हैं। जिस पर एडीएम ने कहा कि ये काफी कम है। दीवारों पर सीलन देख भी उसे ठीक कराने को कहा। पूरे अस्पताल परिसर में पेंट हुआ देखकर भी खुश हुए। इसके बाद वहां गंदगी देख सफाई की बात कही। वहां से वो ऊपर पहुंचे और निरीक्षण किया। इसके बाद दूसरे कमरे में पहुंचे और फिर वहां बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद तत्काल वहां से रवाना हो गए। महज 10 मिनट से भी कम समय में हुए एडीएम को दौरे को देख लोग भी ये कहते दिखे कि शायद उन्हें बेहद जल्दी थी। इस मौके पर एसडीएम विक्रम सिंह समेत चिकित्सक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जब जनप्रतिनिधि हुए फेल तो समाजसेवी ने उठाई जिम्मेदारी, कराई सार्वजनिक रास्ते की मरम्मत
सांप ने युवती को डंसा, झाड़फूंक के चक्कर में नाहक चली गई जान >>