जब जनप्रतिनिधि हुए फेल तो समाजसेवी ने उठाई जिम्मेदारी, कराई सार्वजनिक रास्ते की मरम्मत





बहरियाबाद। क्षेत्र के फौलादपुर गांव स्थित पिच रोड से मलिक बहरी साहब के मज़ार को जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत समाजसेवी चंदन सिंह द्वारा कराया गया। गौरतलब है कि उक्त मार्ग पिछले तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस पर आवागमन करना लोगों के लिए मुश्किल हो गया था। गौरतलब है कि मलिक बहरी साहब के नाम पर ही स्थानीय कस्बा बहरियाबाद आबाद है। जहाँ हिंदू-मुस्लिम सभी जाकर चादर चढाते है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते मार्ग की दुर्दशा देख फौलादपुर निवासी व समाजसेवी चंदन सिंह ने लगभग 250 मीटर के खड़ंजे को निकलवाकर 35-40 ट्रैक्टर मिट्टी डलवाया फ़िर नये सिरे से खड़ंजे का कार्य रविवार को कराया। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी वह अपने गहनी ग्राम सभा के लगभग आधे दर्जन मिट्टी व खड़ंजे के मार्ग को दुरुस्त करा चुके हैं। उनके द्वारा वगैर किसी सहयोग के किए गए कार्यों की लोगों में चर्चा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए स्वामी सहजानंद सरस्वती, लोगों ने की रास्ते पर चलने की अपील
जल्दबाजी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर गए एडीएम, 10 मिनट से कम समय में खत्म हो गया दौरा >>