स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त कराने को भाजपा नेता ने सैदपुर सीएचसी को लिया गोद, निरीक्षण में मिली भारी खामियां
सैदपुर। भाजपा के प्रदेश संगठन की मंशा के अनुरूप मंगलवार को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने गोद लिया और अस्पताल का निरीक्षण कर उसमें व्याप्त समस्याओं के बाबत सरकार को अवगत कराने के लिए सूचीबद्ध किया। भाजपा के प्रदेश संगठन द्वारा बीते दिनों जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालों को गोद लेने की बात कही गई थी। जिसके संदर्भ में पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेंद्र राय ने सादात सीएचसी को गोद लेकर शुरूआत कर दी थी। इस बीच मंगलवार को जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह सैदपुर सीएचसी पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण कर उसमें मौजूद समस्याओं के बाबत अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह से वार्ता की। उपाध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहां पेयजल की समस्या दिखी। पानी टंकी न होने से लोगों को समस्या होती है। अस्पताल से पानी की निकासी की समस्या भी मिली। अस्पताल में 8 चिकित्सक, 3 फार्मासिस्ट, 2 स्टाफ नर्स व 2 सफाईकर्मी हैं। चिकित्सकों व कर्मचारियों के आवास जर्जर हो चुके थे। इसके अलावा हर तरफ गंदगी का अंबार देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। अधीक्षक से कहा कि कम से कम अस्पताल प्रबंधन के स्तर की समस्याओं को वो दूर कराएं। बाकियों के लिए विभाग व शासन को पत्र भेजा जाएगा। कहा कि अस्पताल को गोद लेने के बाद अब यहां की समस्याओं को मेरे द्वारा उठाकर निस्तारित कराया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अश्वनी पांडेय, पूर्व चेयरमैन हरिनाथ सोनकर, दिलीप यादव, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, गौरव सिंह, संजय चौरसिया, हर्ष सिंह, दयाशंकर सिंह आदि रहे।