कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से प्रशासन अलर्ट, सैदपुर सीएचसी में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का एसडीएम ने किया निरीक्षण





सैदपुर। कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए आने वाली संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट के जल्द से जल्द निर्माण होने को लेकर अधिकारी तत्पर हैं। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विधायक सुभाष पासी के निधि से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह अस्पताल में पहुंचे। वहां निरीक्षण के दौरान उन्हें प्रस्तावित नक्शे से इतर कार्य मिला। अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह भी इस बारे में कुछ नहीं बता सके। जिसके बाद उन्होंने जेई देवी प्रसाद को फोन कर निर्माण के बाबत जानकारी ली। जेई ने खाली पड़ी जमीन के बाबत बताया कि उस पर भी निर्माण प्रस्तावित है। बताया कि प्लांट का करीब डेढ़ फीट तक बेस बनाया जाएगा। जिसके बाद पिलर पर पोल लगाया जाएगा और फिर टीन शेड लगाकर काम को पूरा कर दिया जाएगा। बताया कि प्लांट ओपन एयर होगा। यानी उसके किसी भी तरफ दीवार या पक्की छत नहीं होगी। मशीन के चारो तरफ लोहे की ग्रिल होगी व ऊपर टीन शेड होगा। बताया कि ऑक्सीजन प्लांट ऐसे ही बनाए जाते हैं। इसके पश्चात एसडीएम ने काम में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता देखी और कर्मचारियों को पूरे मानक के अनुसार व तेजी से काम करने की ताकीद करते हुए रवाना हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त कराने को भाजपा नेता ने सैदपुर सीएचसी को लिया गोद, निरीक्षण में मिली भारी खामियां
बाहुबली मुख्तार अंसारी के कारखास की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सक्रिय, जिलाबदर होने के बावजूद घर पर मौजूद बदमाश गिरफ्तार >>