अपने जन्मदिन पर युवा उत्कर्ष ने पेश की नजीर, आधा दर्जन दोस्तों संग रक्तदान करके लोगों से की ये अपील





जखनियां। क्षेत्र के सिखड़ी निवासी युवा उद्यमी एवं युवा शक्ति क्रांति सेना के पदाधिकारी उत्कर्ष तिवारी ने अपने जन्मदिन पर लोगों के सामने एक नजीर पेश की है। उक्तर्ष ने अपने आधा दर्जन मित्रों के साथ सोमवार को जिला ब्लड बैंक में रक्तदान करके जन्मदिन मनाया। कहा कि आज भी समाज का एक बहुत ही बड़ा तबका ऐसा है, जो रक्तदान को लेकर मन में हजारों भ्रांतियां लेकर जी रहा है। किसी को लगता है कि रक्तदान करने से कमजोरी आएगी तो किसी को लगता है कि रक्तदान करने से उनकी उम्र कम हो जाएगी और बीमारियां होंगी। जबकि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है। रक्तदान करने के सिवाय लाभ के और कुछ नहीं है। बताया कि रक्तदान के बाद शरीर में नया खून बनता है, जिससे रक्तदाता हमेशा बीमारियों से दूर रहता है। कहा कि जन्मदिन पर रक्तदान करने का यही उद्देश्य है कि किसी की खून के अभाव में जान न जाए और लोग भी रक्तदान को आगे आएं। इस दौरान उत्कर्ष के जन्मदिन पर उनके आधा दर्जन साथियों ने भी रक्तदान किया। जिसमें विश्वजीत पांडेय, राहुल यादव, विशाल यादव, डॉ नीलेश मिश्रा, राजू यादव व बृजेश यादव रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने चंद्रिका, तेजप्रकाश को उपाध्यक्ष की कमान
खुशखबरी! मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सकों ने शुरू की ओपीडी सेवा, जिला अस्पताल में देखने लगे मरीज >>