सरकारी जमीन पर 25 सालों से कुंडली मारकर बैठे कब्जेदारों से खाली कराई गई जमीन, ग्राम प्रधान की सफल हुई कोशिश





जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में शपथ ग्रहण करने के बाद ग्राम प्रधान पूरी तैयारी के साथ गांव की समस्याओं को निपटाने में जुट गए हैं। गांव में सैकड़ों बीघे की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को प्रशासन की मदद से अब एक-एक कर हटवाया जा रहा है। इसके अलावा पूर्व प्रधानों की मिलीभगत से साधन सहकारी समिति के सामने की जमीन पर 25 वर्षों से हुए अतिक्रमण को भी नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल व पुलिस की मदद से हटवा दिया गया। उक्त जमीन पर नरेश यादव ने बांस, बबूल के पेड़ व मड़ई रखकर पूरी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया था। जब प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र यादव ने सहकारी समिति के सुन्दरीकरण के लिये मिट्टी गिराकर वहां समतलीकरण का कार्य शुरू कराया तो अवैध कब्जाधारी ने इसे रोक दिया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि थाने तक पहुंच गया। प्रशासन के समझाने पर भी जब वो नहीं माने तो राजस्व विभाग की मौजूदगी में प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पॉक्सो के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो साल से था फरार
मानवाधिकार व बाल विकास आयोग की हुई बैठक, महिलाओं की सामाजिक भागीदारी बढ़ाने पर दिया जोर >>