मानवाधिकार व बाल विकास आयोग की हुई बैठक, महिलाओं की सामाजिक भागीदारी बढ़ाने पर दिया जोर





देवकली। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की बैठक गुरूवार को कुसुम्हीं कलां गांव में हुई। जिलाध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी ने कहा कि उत्पीड़न व घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के आयोग कटिबद्ध है। कहा कि जब तक समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा नहीं मिलेगा, तब तक देश समृद्धशाली नहीं हो सकता। कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। अब वो पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर समाज में अपना परचम लहरा रही हैं। कहा कि एक शिक्षित महिला दो परिवारों को संभालती है। जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि संगठन का शीघ्र विस्तार किया जायेगा। इस मौके पर सचिव अंगद सिंह, रुद्रमणि त्रिपाठी, नंदन शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी जमीन पर 25 सालों से कुंडली मारकर बैठे कब्जेदारों से खाली कराई गई जमीन, ग्राम प्रधान की सफल हुई कोशिश
शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर यूटा हुआ लामबंद, बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर की मांग >>