पॉक्सो के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो साल से था फरार





बिरनो। स्थानीय पुलिस ने पॉक्सो के आरोपियों को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। क्षेत्र स्थित दो गांव निवासिनी नाबालिगों संग घटनाओं के आरोपियों की सूचना पर पुलिस ने भड़सर चट्टी से अमन राजभर सोनू निवासी नसरतपुर व दो साल से फरार चल रहे बद्धोपुर पुलिया से राजापुर निवासी सत्येंद्र राम को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। एसआई विजयकांत व सुरेंद्र कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में आया रोचक मोड़, अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में लड़ रहे बागी नेता ने किया सपा मुखिया से ‘चुनावी’ आशीर्वाद मिलने का दावा, तस्वीरें वायरल
सरकारी जमीन पर 25 सालों से कुंडली मारकर बैठे कब्जेदारों से खाली कराई गई जमीन, ग्राम प्रधान की सफल हुई कोशिश >>