सैदपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में आया रोचक मोड़, अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में लड़ रहे बागी नेता ने किया सपा मुखिया से ‘चुनावी’ आशीर्वाद मिलने का दावा, तस्वीरें वायरल





सैदपुर। ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी अपने नए-नए रंग दिखाती जा रही है। इस चुनावी गर्मी ने गुरूवार को जो रंग दिखाए हैं, वो असमंजस में डालने वाले हैं। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा मुखिया व पार्टी के समर्थन से लड़ रहे रामकरन दादा के पौत्र व पूर्व एमएलसी विजय यादव के पुत्र आशीष यादव के सामने सपा से बागी होकर लड़ रहे हीरा यादव ने दम भरा है। अपनी दावेदारी को और पक्की करने के लिए आशीष यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर मिले। सपा अधिकृत प्रत्याशियों को वहां बुलाकर अखिलेश यादव ने उन्हें जीत का मंत्र दिया। वहीं विधायक सुभाष पासी भी बागी प्रत्याशी हीरा को लेकर अखिलेश यादव तक पहुंचे और उनसे मिलवाया। विधायक व उनके समर्थकों का तो ये भी दावा है कि अखिलेश यादव ने हीरा यादव को आशीर्वाद देते हुए चुनाव लड़ने की बात कही है। ऐसे में अब देखना ये है कि सपा के बागी होकर लड़ रहे हीरा यादव स्थानीय सपा नेताओं के समर्थन से जीतते हैं या सपा के अधिकृत प्रत्याशी आशीष यादव ब्लॉक प्रमुख पद पर काबिज होकर अपने परिवार की परिपाटी को आगे बढ़ाते हैं। गौरतलब है कि सपा विधायक सुभाष पासी भी बिना राय लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए जाने से कहीं न कहीं खफा हैं। जिसकी सुगबुगाहट पार्टी में भी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिजली विभाग की लापरवाही से 40 दिनों से ढिबरी युग में जी रहे दर्जनों परिवार, कोई नहीं ले रहा सुध
पॉक्सो के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो साल से था फरार >>