बिजली विभाग की लापरवाही से 40 दिनों से ढिबरी युग में जी रहे दर्जनों परिवार, कोई नहीं ले रहा सुध
खानपुर। क्षेत्र के ददरा में बीते 40 दिनों से गिरे बिजली के पोल को अब तक न तो हटाया गया और न ही जमीन पर गिरे तारों को ही वहां से उठवाया गया। तारों के जमीन पर पड़े होने के चलते अब पूरा क्षेत्र एक बार फिर से ढिबरी युग में जीने को विवश है। बीते 10 मई को हुई तेज आंधी व बारिश के जद में आकर बिजली का पोल टूटकर तार समेत जमीन पर गिर गया था। जिसके चलते करीब दो दर्जन परिवारों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। तब से लेकर अब तक करीब 40 दिन बीतने को आए लेकिन आज तक विभाग ने न तो पोल व तार को उठवाने की सुध ली और न ही अंधेरे में जी रहे परिवारों की सुध ली। इस बाबत ग्रामीणों ने कई बार जेई नत्थू यादव व लाइनमैनों से इसकी शिकायत की, लेकिन कुछ न हुआ। विभाग की इस लापरवाही के चलते एक बार फिर से दर्जन भर परिवार पहले की तरह ढिबरी युग में जीने को विवश हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज