पंचायत उपचुनाव : मतगणना संपन्न, प्रधान की मौत से खाली हुई चकिया नेवादा की सीट पर शिवराम ने मारी बाजी, जखनियां में बच्चे ने बनाया सदस्य को विजेता





सैदपुर। ग्राम प्रधान, बीडीसी व सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को नगर स्थित ब्लॉक परिसर में हुई। जिसमें शपथ ग्रहण के बाद हुई प्रधान की मौत के बाद चकिया नेवादा गांव में प्रधान पद के चुनाव में शिवराम ने 787 मत हासिल करते हुए जीत हासिल की। वहीं 446 मत पाकर राजेंद्र दूसरे व 216 मत पाकर सुभाष तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा गोपालपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में सबसे ज्यादा 409 मत पाकर पुष्पा देवी विजयी हुई। इसके अलावा सदस्यों के चुनाव में इटहां के वार्ड तीन से उपेंद्र, वार्ड 11 से शारदा, रामपुर गांव के वार्ड चार से लालजी, सात से सेनू, 10 से रामजी, 12 से हुस्नबानो, 14 से दीपक कुमार, अमेहता गांव के वार्ड पांच से वंशनरायण, सात से सर्फुद्दीन, 14 से अंबिका, भटौला वार्ड तीन से रामअवतार, 12 से जितेंद्र, 13 से सावित्री व हसनपुर के वार्ड 11 से रविशंकर विजयी हुए।

जखनियां। क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में 9 वार्ड के सदस्यों के चुनावी मतगणना में वार्ड 11 में दो प्रत्याशियों को एक समान मत मिलने के बाद लॉटरी सिस्टम से विजेता चुना गया। इस दौरान प्रत्याशी सतीश व कमलेश्वर को एक समान मत मिले। जिसके बाद एक बच्चे द्वारा लॉटरी निकलवाकर कमलेश्वर को विजेता चुना गया। इसके अलावा वार्ड 1 से आशा देवी, 3 में कालिका, 4 में पूनम, 5 में नीलम, 6 में सोहेल, 7 में संजय, 9 में सुनील, 10 में राकेश व 11 में कमलेश्वर ने जीत हासिल की। इसके अलावा टड़वा टप्पा में 5 वार्ड के चुनाव हुए। जिसमें 1 में देवंती, 5 में मोहम्मद, 6 में सतीश, 7 में राजदेई व 11 में शीला ने जीत हासिल की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 15 जून से 3 जुलाई के बीच होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर चुनाव, अधिसूचना जारी
अब कोरोना प्रभावित बच्चों के लिए आगे आए सभी धर्मों के धर्मगुरू, वर्चुअल सम्मेलन में की अपील >>