अभियान चलाकर शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाएं कार्यकर्ता - भाजपा जिलाध्यक्ष





गाजीपुर। नगर के छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर गुरूवार को बैठक हुई। जिसमें पार्टी के संगठनात्मक ढांचे पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सहयोग करें और शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाने का प्रयास करें। कहा कि इसके लिए वो अभियान चलाकर काम करें और रिक्शा चालकों, पटरी, ठेला, रेहड़ी आदि चालकों व फुटकर सामान विक्रेताओं का वैक्सीनेशन कराने की अपील की। इस दौरान सभी मोर्चे तथा विभागों की सक्रियता से भागीदारी पर विचार किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी, अखिलेश राय, अच्छेलाल गुप्ता, विष्णुप्रताप सिंह, सुरेश बिंद, रासबिहारी राय, शशिकान्त शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खांसने व छींकने के इन नियमों का पालन कर रोकें कोरोना संक्रमण, जानें -
टीकाकरण अभियान में विभाग ने मांगा पार्षदों से सहयोग, एसडीएम ने भी की अफवाहों को दूर करने की अपील >>