विवाहिता ने इस कदर पिया शराब कि पहुंचाना पड़ा अस्पताल





सैदपुर। नगर के एक वार्ड निवासिनी महिला ने मंगलवार को इस कदर शराब पी लिया कि देररात उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराना पड़ा। नगर के एक वार्ड निवासिनी विवाहिता के घर पर रिश्तेदार आए थे। इस बीच उसने सुबह से ही शराब पीना शुरू कर दिया। काफी ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करने के बाद वो अचेत हो गई और रात करीब 11 बजे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसका पति उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और उसका उपचार हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सांवले लड़के से तय हुई शादी तो युवती ने खा लिया जहर, हालत गंभीर
बाइकों की टक्कर में तीन घायल, बाइक फिसलने से युवक गंभीर >>