सांवले लड़के से तय हुई शादी तो युवती ने खा लिया जहर, हालत गंभीर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने बुधवार की सुबह सिर्फ इस वजह से घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया, क्योंकि उसके परिजन उसकी शादी ऐसे लड़के से कर रहे थे जो सांवला होने के चलते उसे नापंसद था। काफी ज्यादा हालत बिगड़ने के बाद परिजन उसे लेकर सीएचसी आए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी 24 वर्षीय युवती के पिता ने सांवले लड़के से उसकी शादी तय कर दी। युवती ने कहा कि लड़का सांवला है, उसे नहीं पसंद है। इसके बावजूद परिजन अड़े रहे तो बुधवार को उसने घर में रखा कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन लोकलाज के भय से गांव में ही उपचार करा रहे थे। बाद में स्थिति गंभीर होने पर उसे सीएचसी लाए, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांजा की तस्करी कर रहे 3 तस्कर 24 किलो गांजा संग गिरफ्तार, चोरी की स्कॉर्पियो का कर रहे थे प्रयोग
विवाहिता ने इस कदर पिया शराब कि पहुंचाना पड़ा अस्पताल >>