गांजा की तस्करी कर रहे 3 तस्कर 24 किलो गांजा संग गिरफ्तार, चोरी की स्कॉर्पियो का कर रहे थे प्रयोग


दुल्लहपुर। क्षेत्र के भुड़कुड़ा पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में अवैध गांजा की तस्करी कर रहे 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का वाहन भी बरामद किया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। कोतवाल वैभव सिंह को रविवार की रात सूचना मिली कि एक वाहन भारी मात्रा में गांजा लेकर दुल्लहपुर की तरफ से कस्बे की तरफ आ रहा है। जिसके बाद उन्होंने चौजा पुल पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच एक क्रीम रंग की स्कॉर्पियो आती दिखी। रोकने पर वो भागने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उन्हें धर दबोचा। तलाशी में अंदर दो बोरे में रखा गया 24 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। उसमें सवार तीनों तस्करों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम रोशन यादव पुत्र गोरख सिंह यादव निवासी धरहरा थाना चैनपुर भभुभा बिहार, काजू यादव पुत्र विजय यादव व किशन यादव पुत्र नत्थू यादव निवासी रसूलगढ़ सारनाथ वाराणसी बताया। जांच में उनके पास से बरामद गाड़ी भी चोरी की निकली। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।