अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्धा की मौत





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के झोटना गांव में सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासिनी चनरमी देवी 75 पत्नी दसई गुप्ता सोमवार को कहीं जा रही थीं। इस बीच गांव में ही किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल वैभव सिंह ने बताया कि मृतका के पुत्र राधेश्याम गुप्ता ने तहरीर दी है। वहीं मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना की तीसरी लहर से आखिर कैसे लड़ेगी योगी सरकार, इन स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं है बाल रोग विशेषज्ञों की तैनाती
गांजा की तस्करी कर रहे 3 तस्कर 24 किलो गांजा संग गिरफ्तार, चोरी की स्कॉर्पियो का कर रहे थे प्रयोग >>