मां संग सो रही किशोरी को सांप ने डंसा, जहर फैलने से 3 दिनों बाद भी हालत में नहीं हुआ सुधार





सैदपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के छपरा विक्रमपुर गांव में शुक्रवार की रात किसी समय मां संग सो रही किशोरी आंचल 12 पुत्री राजनारायण को सांप ने डंस लिया। रात भर पता न चलने से जहर उसके पूरे शरीर में फैल गया। अगले दिन सुबह उसके मुंह से झाग निकलता देख मां को पता चला तो वो रोने लगी। जिसके बाद परिजन उसे लेकर तत्काल सैदपुर स्थित वर्ल्डग्रीन अस्पताल लाए। जहां उसका उपचार शुरू हुआ लेकिन जहर फैलने के चलते आज 3 दिन बीतने के बावजूद उसकी हालत गंभीर है और वो अचेत है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुशखबरी! अब सिर्फ एक फोन पर घर पहुंचेगी टीबी मरीजों की दवाई, विभाग ने डॉक्टरों संग दवा के लिए जारी किए ये नंबर
सड़क पार कर रही गाय से टकराई बाइक, घायल युवक को सीओ ने पहुंचवाया अस्पताल >>