नई कार्यभूमि पर रवाना हुए चौकी इंचार्ज, सहकर्मियों व उद्योग व्यापार समिति ने दी विदाई



सैदपुर। स्थानीय कस्बा चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव स्थानांतरण के बाद रविवार को अपने नए तैनाती स्थल गहमर के देवल चौकी के लिए रवाना हो गए। उनके रवाना होने के पूर्व सहकर्मियों व कस्बावासियों ने उन्हें भावुक विदाई दी। इस दौरान उन्होंने चौकी इंचार्ज को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया और उनके दोपहिया को धक्का देकर उन्हें विदा किया। इसी क्रम में उद्योग व्यापार समिति द्वारा भी कोतवाली में चौकी इंचार्ज का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर अध्यक्ष विकास बरनवाल, कोतवाल राजीव सिंह, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, एसआई रामधारी सिंह, हेकां. वंशनारायण सिंह, शिवनाथ जायसवाल, बृजेश वर्मा आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज