शताब्दी न्यूज़ इफेक्ट : खबर प्रकाशित होने पर सप्ताह में दूसरी बार भितरी पहुंची टीम, जांच कर किया टीकाकरण


सैदपुर। बीते दिनों भितरी कस्बे में एक माह के भीतर दंपति समेत 35 से अधिक की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया था। जिसके बाद शताब्दी न्यूज द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर आ गया है। खबर प्रकाशित होने के बाद एक सप्ताह के अंदर स्वास्थ्य टीम दो बार गांव में पहुंचकर लोगों के जांच कर चुकी है। शुक्रवार को देवकली सीएचसी के अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार सलिल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने भितरी सदूर गांव में 111 लोगों की जांच की, साथ ही 18 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को गांव के 101 लोगों की एंटीजेन किट से जांच व 10 लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना लिया गया। हालांकि दूसरी बार भी कोई संक्रमित नहीं पाया गया। गांव की समस्याओं को उठाकर हल कराने में अग्रणी समाजसेवी सनाउल्लाह शन्ने ने बताया कि कोरोना जैसी घातक बीमारी को लेकर आज भी लोग गंभीर नहीं हैं। यही वजह है कि दूसरी लहर में कोरोना ने भयावह रूप धारण किया है। स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। बताया कि बीते दिनों गांव में हुए सेनेटाइज़ेशन के कारण संक्रमण में भारी कमी आयी है। इस मौके पर एएनम शांति देवी, आशा सरिता देवी, वंदना देवी, नंदनी, सरोज, शशिकला, कोटेदार टिंकू, शहाबुद्दीन, परवेज़ अहमद, फैज़ अहमद, सफदर अली बाबर, शौकत अली आदि रहे।