संदिग्ध हाल में फंदे से लटकी मिली किशोरी, बड़ौदा में हैं माता-पिता





सैदपुर। थानाक्षेत्र के रामचरनपुर में बीती रात किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर अपनी इहलीला खत्म कर ली। अगले दिन परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामचरनपुर निवासिनी नेहा सिंह 17 के पिता अजय सिंह व मां गुजरात के बड़ौदा में रहते हैं। साक्षी अपने घर अपने बड़े पिता अभय सिंह के साथ रहती थी। परिजनों के अनुसार, नेहा की तबियत बीते कुछ दिन से खराब थी। रोज की तरह वो गुरुवार की रात खाना खाकर कमरे में सोने गयी। अगले दिन देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजन उसे जगाने पहुंचे। खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से देखा तो वो दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे के कुंडी से लटकी पड़ी थी। ये देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शताब्दी न्यूज़ इफेक्ट : खबर प्रकाशित होने पर सप्ताह में दूसरी बार भितरी पहुंची टीम, जांच कर किया टीकाकरण
डीएलएड-2019 के तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट कर समय से चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कराए सरकार - संयुक्त मोर्चा >>