बंगाल व ओडिशा को तबाह करने वाला तूफान किसानों के लिए बना संजीवनी, बारिश से किसानों के चेहरे खिले


सैदपुर। दो दिनों पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने यास तूफान से जहां बंगाल तहस नहस हो गया, वहीं अब ये तूफान अपना कहर बरपाने उत्तर प्रदेश में पहुंच चुका है। लेकिन यहां तूफान की भयावहता पिछले तूफान टॉक्ते से भी कम है। इसके बावजूद दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दूसरे दिन शुक्रवार को भी गाजीपुर में इसका असर देखने को मिला। लेकिन इस दो दिनी बारिश से किसानों के खेतों में पानी ठहरने से उनकी धान की फसल को खासा फायदा हुआ है। किसानों ने अपने-अपने खेतों में धान की बेहन डालनी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि तूफान से जहां खेतों को नमी मिली है, वहीं अगर मानसून अपने समय पर आया तो इस बार धान की खेती अच्छी होगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज