लूट की फर्जी सूचना देने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू, पुलिस ने घर पर चिपकाया नोटिस


खानपुर। थानाक्षेत्र के शिवदासपुर निवासी युवक द्वारा बीते दिनों पुलिस को लूट की फर्जी सूचना देना अब भारी पड़ रहा है। उक्त मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शिवदासपुर निवासी अनुज पांडेय पुत्र शिवकुमार ने बीते 16 मई को पुलिस को फोन कर सूचना दिया कि उनकी बाइक को मठसौना में लूट लिया गया है। जिसके बाद रात में ही सीओ समेत पूरा अमला मौके पर पहुंचा और नाकेबंदी की तलाश की जाने लगी। इधर पुलिस ने जब युवक से उसकी बाइक का डिटेल मांगा तो उसने कहा कि कागज नहीं है। पूछताछ में उसने कहा कि बाइक किससे और कहां से खरीदी गई थी, इसकी भी जानकारी नहीं है। उसके द्वारा इस तरह से पुलिस को गुमराह करने पर पुलिस को शंका होने लगी। जिसके बाद अनुज मोबाइल बंद कर गायब हो गया। पूरी कहानी साफ होने पर पुलिस ने गुमराह करने के खिलाफ शुक्रवार को उसके घर के बाहर नोटिस चस्पा किया। थानाध्यक्ष ने जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अगर तय समय के अंदर उसने जवाब नहीं दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।