जर्जर घर की मरम्मत करने में जिंदगी खो बैठा सुग्रीव, इकलौते कमासुत की मौत के बाद मचा कोहराम


खानपुर। थानाक्षेत्र के भुजहुआं में शुक्रवार की सुबह टपक रहे घर की मरम्मत करने में युवक करंट की जद में आकर झुलस गया और और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी सुग्रीव कुमार 20 पुत्र जनार्दना राम मिट्टी के घर में परिवार संग रहता था। यास तूफान के चलते लगातार हो रही धीमी बारिश के चलते उसके घर का पिछला हिस्सा टपकने लगा। जिस पर शुक्रवार की सुबह वो उसकी मरम्मत करने के लिए वहां पॉलीथिन लगा रहा था, तभी वहां से गुजरे अर्थिंग के नंगे तार से उसका हाथ छू गया। झटका लगते ही सुग्रीव गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद परिजन उसके इलाज का प्रयास कर ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दो भाईयों में छोटा मृतक परिवार का इकलौता कमासुत था और ठेले पर अंडा, चाट आदि बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के मां कमला बार-बार अचेत हो जा रही थी। बाद में परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार को लेकर चले लेकिन रास्ते में ही पूर्व प्रधान गुड्डू यादव ने पुलिस को सूचना देकर शव को आधे रास्ते में ही रूकवा दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।