यास के असर को बेअसर करने में जुटे तटवर्ती लोग, भागे-भागे किनारे आए लोग





खानपुर। बंगाल की खाड़ी से उठे देशव्यापी यास चक्रवात के चलते शुक्रवार को भी पूरे दिन बूंदाबांदी होती रही। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी से उलट हवाओं की गति कम रही, इसके बावजूद लोग तूफान की आशंका के चलते अपने घरों की सुरक्षा में जुटे रहे। इधर तटवर्ती क्षेत्रों में मौजूद नाविक गंगा व गोमती में उठती लहरों को देखकर तत्काल किनारे आ गए थे। ताकि बीच में न फंस जाएं। गोमती के गौरहट, खरौना और पटना व शादीभादी स्थित गंगा घाटों पर बिजली गिरने व तूफान के डर से नाविकों ने अपनी नावों को किनारे लाकर मजबूत रस्सियों से बांध दिया था। इधर तूफान के डर से नदी किनारे तरबूज, ककड़ी, खरबूजा समेत सब्जियों की खेती करने वाले किसान अपनी फसल के नुकसान से जहां मायूस रहे, वहीं खरीफ की फसल बोने वाले किसान सक्रिय हो गए। गौरतलब है कि क्षेत्र में अब तक पुलिस और प्रशासन द्वारा तूफान को लेकर किसी तरह का अलर्ट घोषित नहीं किया गया है। लेकिन इंटरनेट पर लोग एक दूसरे से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रंग लाई ग्रामीणों व समाजसेवी की मेहनत, बनकर लोगों की सेवा में जुटा पीएचसी
जर्जर घर की मरम्मत करने में जिंदगी खो बैठा सुग्रीव, इकलौते कमासुत की मौत के बाद मचा कोहराम >>