रंग लाई ग्रामीणों व समाजसेवी की मेहनत, बनकर लोगों की सेवा में जुटा पीएचसी





दुल्लहपुर। ग्रामीणों व समाजसेवी की मेहनत आखिरकार रंग लाई और वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर में बन रही पीएचसी का शुभारंभ करके उसे लोगों को समर्पित कर दिया। सपा सरकार में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर पहुंचे तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने शहीद की पत्नी स्व. रसूलन बीबी के आग्रह को स्वीकार करते हुए गांव में पीएचसी निर्माण के निर्माण का भरोसा दिया और उसका शिलान्यास किया था। बीते 3 साल पूर्व उक्त अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ लेकिन विभाग अब तक इसे शुरू नहीं करा पाया था। ग्रामीणों ने कई बार मंत्रियों को पत्र लिखकर शिकायत की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद समाजसेवी अनिकेत चौहान ने भी इसकी शिकायत पीएम मोदी व सीएम योगी से की थी। आखिरकार अब जाकर विभाग ने अस्पताल की सुध ली और इसका लोकार्पण करते हुए इसमें चिकित्सकों की तैनाती कर दी। जिसके बाद अब इस अस्पताल का लाभ मरीजों को मिल रहा है। इस बाबत ग्रामीणों द्वारा समाजसेवी अनिकेत चौहान के प्रयासों की भी सराहना की जा रही है। बताया गया कि जल्द ही अस्पताल में दवा भी उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि अभी अस्पताल में एक एमबीबीएस व एक बीएएमएस चिकित्सक के अलावा फार्मासिस्ट, दो वार्ड ब्वाय, 1 एएनएम व एक स्वीपर की तैनाती कर दी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम प्रधान ने कराया गांव में सेनेटाइजेशन
यास के असर को बेअसर करने में जुटे तटवर्ती लोग, भागे-भागे किनारे आए लोग >>