ग्राम प्रधान ने कराया गांव में सेनेटाइजेशन





सैदपुर। ग्राम प्रधानों को बीते दिनों शपथ दिलाए जाने के बाद वो काम में जुट गए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र के अमेंदा के प्रधान मुन्नीलाल राजभर ने पूरे गांव को सेनेटाइज कराया। गांव की हर गली को सेनेटाइज कराने के बाद कहा कि कोरोना संक्रमण को गांव से दूर रखना हमारा लक्ष्य है और इसमें सभी ग्रामीणों का सहयोग पूर्णतया आवश्यक है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बैंकमित्र को लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई रकम बरामद
रंग लाई ग्रामीणों व समाजसेवी की मेहनत, बनकर लोगों की सेवा में जुटा पीएचसी >>