बैंकमित्र को लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई रकम बरामद


दिलदारनगर। स्थानीय पुलिस ने बीते माह फरीदपुर के पास यूबीआई के बैंकमित्र से हुई 25 हजार रूपयों की लूट का खुलासा कर दिया और उसमें शामिल 3 लुटेरों को दो बाइकों समेत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। बीते 15 अप्रैल को सेवराई निवासी बैंकमित्र श्रीनिवास कुशवाहा से बाइक सवार लुटेरों ने 25 हजार रूपए व मशीन लूट ली थी। बैंकमित्र उसियां स्थित शाखा से रूपया निकालकर अपने केंद्र पर जा रहा था। इस मामले में मौके पर पहुंचकर एसपी ने टीम गठित की थी। जिसके बाद पुलिस को इसमें शामिल 3 बदमाशों का पता चला। गुरूवार को थानाध्यक्ष कमलेश पाल को सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि महना स्थित उसियां मोड़ से होकर दो बाइक से 3 संदिग्ध आ रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने चेकिंग शुरू कर दी। तभी तीनों पहुंचे और पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसके बाद एसएसआई पवन कुमार व एसआई देवेंद्र यादव ने उन्हें धर दबोचा और थाने लाए। उन्होंने अपना नाम जमशेद खां उर्फ अखियां पुत्र मुश्ताक, तौसीफ खां पुत्र हसीब खां व शादाब खां पुत्र शोएब खां निवासी उसिया दिलदारनगर बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक व लूटे गए 20 हजार रूपए समेत मशीन व रजिस्टर भी बरामद कर दिया। जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जमशेद पर पहले से ही थाने में कई मुकदमे दर्ज थे। टीम में थानाध्यक्ष, एसएसआई व एसआई के अलावा कां. मंगल यादव, जितेंद्र सिंह, सत्येन्द्र यादव, राकेश पाल, दिलीप भगत, आशीष यादव आदि रहे।