पत्रकारिता जगत में बाबू बालेश्वर के योगदानों को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज - मनोज सिंह





भीमापार। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि गुरूवार को नगर स्थित दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय कार्यालय में मनाई गई। इस दौरान पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर पत्रकारिता जगत में उनके योगदानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने विषम परिस्थितियों में ग्रामीण पत्रकारिता को एक मजबूत आधार प्रदान किया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। पत्रकार धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज ग्रामीण पत्रकारिता की जो पहचान है उसका पूरा श्रेय स्व. लाल को जाता है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन करके पत्रकारों को एक नई दिशा और ताकत प्रदान की। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम अवतार यादव, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, गिरीश पाण्डेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात पुलिस की बड़ी सफलता, वाहन चोरों व लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, 2 सदस्यों के पास से मिली लूट की रकम व चोरी के 3 वाहन
बैंकमित्र को लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई रकम बरामद >>