सादात पुलिस की बड़ी सफलता, वाहन चोरों व लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, 2 सदस्यों के पास से मिली लूट की रकम व चोरी के 3 वाहन





सादात। स्थानीय पुलिस को गुरूवार को बड़ी सफलता मिली और कई जिले में लूट व वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी के दो वाहन समेत लूटे गए रूपए व चोरी में उपयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए। जिसेक बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। गुरूवार की सुबह थानाध्यक्ष रामआसरे अपनी टीम के साथ सादात-सैदपुर मार्ग पर कनेरी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां रेलवे क्रासिंग के नीचे बने अंडरपास में कुछ संदिग्ध लोग दिखे। रोकने पर वो भागने लगे। जिसके बाद उन्हें दौड़ाकर धर दबोचा और थाने लाए। तलाशी में एक की कमर में खोंसा हुआ अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस मिला। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो चोर व लुटेरे हैं। उन्होंने अपना नाम पंकज कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी बौरवां सैदपुर व राहुल कुमार पुत्र कल्पनाथ निवासी खजूरगांव कासिमाबाद बताया। उनके पास से लूटे गए 4600 रूपए समेत मोबाइल आदि बरामद हुए। उन्होंने बताया कि वो बाइक, चार पहिया आदि चुराते हैं, इसके अलावा कईयों को लूटा भी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले साल सैदपुर व मऊ से 2 बाइकें चुराई थी। बताया कि चोरी करने के बाद बाइकों को कम कीमत में फर्जी नाम से बेच देते थे। इसके अलावा बीते 26 फरवरी को कस्बे में हुई व्यापारी से 25 हजार की लूट की घटना को भी हमने ही अंजाम दिया था। घटना के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई बाइक समेत दो स्कॉर्पियो बरामद किया और दोनों को थाने लाकर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बदमाशों पर सादात समेत मऊ व वाराणसी के सारनाथ थाने में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। टीम में एसओ के अलावा एसआई महेंद्र यादव, हेकां अशोक यादव, कां. अतुल सिंह, जयंत सिंह, महेंद्र यादव, सतीश कुमार, आयुष कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुशखबरी! इस दिन से गाजीपुर समेत पूरे यूपी में शुरू होगा 18 प्लस का वैक्सीनेशन, योगी सरकार ने दिया निर्देश
पत्रकारिता जगत में बाबू बालेश्वर के योगदानों को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज - मनोज सिंह >>