खुशखबरी! इस दिन से गाजीपुर समेत पूरे यूपी में शुरू होगा 18 प्लस का वैक्सीनेशन, योगी सरकार ने दिया निर्देश





गाजीपुर। गाजीपुर समेत प्रदेशवासियों को योगी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब आगामी 1 जून से गाज़ीपुर सहित प्रदेश के सभी जनपदों में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। इस बाबत अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने डीएम व सीएमओ को पत्र लिखकर जिले में स्वास्थ्य केंद्र बनाने का निर्देश दिया है। एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर मंगलवार से जनपद में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। बताया कि कम आबादी वाले जनपदों में रोजाना कम से कम 1000 नागरिकों का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करना है। इस संबंध में सत्रों के आयोजन के लिए निर्देश भी दिए जा चुके हैं, जिसके लिए आज से स्थलों का चयन किया जा रहा है। बताया कि इस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए चार कार्य स्थल चयनित किए जाएंगे। जिसमें कम से कम 50 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इन स्थानों में जनपद न्यायालय तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों के लिए दो सत्र आयोजित किए जाएंगे। डॉ उमेश ने बताया कि इसके अलावा अभिभावक स्पेशल को भी टीकाकरण सेंटर के लिए दो सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें पंजीकरण एवं टीकाकरण के समय अपने बच्चे की उम्र 12 वर्ष से कम होने का प्रमाण देना होगा। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र के लिए भी टीकाकरण सेंटर का भी आयोजन किया जाना है, जिसमें प्रत्येक जनपद में इस आयु वर्ग के लिए प्रतिदिन तीन नगरीय क्षेत्र में सत्र का आयोजन किया जाना है। इस दौरान कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। बताया कि नगरीय क्षेत्र के लिए भी एक-एक सेंटर का आयोजन सुनिश्चित किया जाना है, जिसमें 100 नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी कोविड-19 टीकाकरण सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिसमें कम से कम 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शपथ लेने के बाद बरहपुर प्रधान ने सदस्यों संग की बैठक, गांव के विकास को 6 समितियों का किया गठन
सादात पुलिस की बड़ी सफलता, वाहन चोरों व लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, 2 सदस्यों के पास से मिली लूट की रकम व चोरी के 3 वाहन >>