शपथ लेने के बाद बरहपुर प्रधान ने सदस्यों संग की बैठक, गांव के विकास को 6 समितियों का किया गठन





नंदगंज। ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाए जाने के बाद गुरूवार को देवकली ब्लॉक के बरहपुर स्थित पंचायत भवन पर नवनिर्वाचित प्रधान व सदस्यों की पहली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक से भेजे गए रोजगार सेवक नवीन जायसवाल की उपस्थिति में सभी ने अपना पक्ष रखा। गुरूवार को जिले में आए यास चक्रवात के चलते बैठक सुबह साढ़े 11 बजे शुरु हुई। इस दौरान गांव में विकास कार्य हेतु निर्धारित 6 समितियों का गठन किया गया। तत्पश्चात ग्राम प्रधान विजय कुमार ’सब्लू’ ने सभी पंचायत सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि गांव के सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे। सभी लोग क्षेत्र की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को आगामी बैठकों में अवश्य अवगत कराएं। वो सभी कार्य आप लोगों की देखरेख में सम्पन्न कराया जायेगा। इस पर सभी 13 ग्राम पंचायत सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोगों में बढ़ रही जागरूकता, गांव-गांव पहुंची टीम ने 166 को लगाई वैक्सीन व 1453 की हुई जांच
खुशखबरी! इस दिन से गाजीपुर समेत पूरे यूपी में शुरू होगा 18 प्लस का वैक्सीनेशन, योगी सरकार ने दिया निर्देश >>